UP TET Exam 2021: परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी के प्रस्तावित रिजल्ट के कार्यक्रम में बदलाव किया है. अब रिजल्ट कल घोषित नहीं किया जाएगा. यूपीटीईटी का रिजल्ट अब यूपी विधानसभा चुनाव के बाद घोषित किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पीएनपी के प्रस्ताव को शासन की समिति ने अनुमति नहीं दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तर पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिणाम घोषित करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी, जिसे शासन की समिति ने गुरुवार को स्थगित कर दिया. इस कारण 25 फरवरी को घोषित किया जाने वाला परिणाम अब जारी नहीं किया जाएगा.
23 जनवरी को हुई थी परीक्षा
बता दें कि 23 जनवरी को प्रदेश भर में दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी. अनुमति न मिलने के कारण ही 23 फरवरी को संशोधित उत्तरमाला भी जारी नहीं की गई. इन दोनों पालियों में कुल 18,22,112 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. बता दें कि यूपी में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में इस परीक्षा का परिणाम चुनाव के बाद घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है. खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात