प्रयागराज: यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड टीचर्स की भर्ती के लिए ढाई साल से इंतजार रह रहे हज़ारों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में हलफनामा दिया है कि सामाजिक विज्ञान और हिन्दी विषयों के टीचर्स के तकरीबन 3300 पदों का दो साल से रुका हुआ रिजल्ट दो हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. इन विषयों के टीचर्स की भर्ती की परीक्षा जुलाई-2018 में हुई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोप में पिछले साल कमीशन की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार की गिरफ्तारी होने के बाद रिजल्ट रोक दिया गया था.


पंद्रह विषयों के 10768 पदों पर टीचर्स की भर्ती होनी थी


कमीशन ने हाईकोर्ट में दाखिल किये गए हलफनामे में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का नाम एफआईआर में दर्ज है, उन्हें छोड़कर बाकी सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट दो हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कमीशन के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्र की बेंच ने कमीशन को दो हफ्ते के बजाय चार हफ्ते की मोहलत भी दे दी है, ताकि किसी तकनीकी पेंच की वजह से रिजल्ट न रुकने पाए. एलटी ग्रेड टीचर्स की भर्ती का ज़िम्मा पहली बार पब्लिक सर्विस कमीशन को मिला था. इसमें पंद्रह विषयों के 10768 पदों पर टीचर्स की भर्ती होनी थी. भर्ती के लिए चार लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


हिंदी विषय में 1433 और सामाजिक विज्ञान में 1854 पद थे. इन दोनों विषयों के लिए करीब सवा लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अभी तक इन दोनों विषयों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. इन विषयों के पेपर लीक की एफआईआर वाराणसी में दर्ज हुई थी. वाराणसी एसटीएफ ने इस मामले में इसी साल चौबीस अगस्त को जिले की सेशन कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. रिजल्ट जारी किये जाने की मांग को लेकर धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में पब्लिक सर्विस कमीशन से जवाब तलब कर लिया था.


यह भी पढ़ें-



कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज, हॉस्पिटल भी हुआ सील


सीएम योगी का निर्देश- नॉन-कोविड अस्पतालों में संचालित हो OPD सेवा, बढ़ाया जाए कोरोना जांच का दायरा