Meerut News: मेरठ में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लाखों के गहने गायब, सोना-चांदी और हीरे के थे आभूषण
Meerut Crime News: मेरठ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से कीमती गहने गायब होने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड बैंक मैनेजर के लॉकर से लाखों रुपए के जेवर गायब हो गए हैं.
![Meerut News: मेरठ में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लाखों के गहने गायब, सोना-चांदी और हीरे के थे आभूषण retired bank manager Jewellery worth Rs 20 lakh stolen from State Bank of India locker in Meerut ann Meerut News: मेरठ में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लाखों के गहने गायब, सोना-चांदी और हीरे के थे आभूषण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/5150c5a17a1b5c111348ef2859d769ea1716379967281664_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut SBI Theft Case: बैंक लॉकर में भी आपकी जिंदगी की कमाई और गहने सुरक्षित नहीं हैं. मेरठ से एक बड़ी खबर आई है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के लॉकर से रिटायर्ड बैंक मैनेजर के आभूषण चोरी हो गए हैं. इन गहनों की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. लॉकर खाली मिलने पर पूरा परिवार टेंशन में है. मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और तफ्तीश शुरू हो गई है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर गहने कहां गए. यदि बैंक में भी आभूषण सुरक्षित नहीं होंगे तो फिर कहां होंगे.
मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना इलाके का है. यहां रहने वाले सलीमुद्दीन दौराला में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से बैंक प्रबंधक पद से रिटायर्ड हैं. सलीमुद्दीन आंखों की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने एसबीआई की पल्हैडा शाखा में 2006 में लॉकर लिया था. सलीमुद्दीन ने बताया कि लॉकर में उनकी पत्नी अमीर फातिमा, बेटे यूसुफ और पुत्रवधू, बेटी नीलिमा के करीब 20 लाख रुपए के हीरे, सोना और चांदी के जेवर थे.
बैंक कर्मचारियों ने झाड़ा पल्ला
रिटायर्ड बैंक मैनेजर की बेटी मुंबई से आई हुई है और शादी में जाने के लिए उसे गहनों की जरूरत थी. वो बेटी के साथ बैंक पहुंचे तो लॉकर खुला मिला और सभी गहने गायब थे. ये देखकर उनके होश उड़ गए. सलीमुद्दीन का आरोप है कि उन्होंने जब बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की सबने पल्ला झाड़ लिया, बोले हमें क्या पता.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के लॉकर से 20 लाख के गहने चोरी होने के मामले की चर्चा पूरे मेरठ में हो रही है. उन लोगों को डर सता रहा है कि जिन्होंने बैंक के लॉकर में अपनी खून पसीने की कमाई रख रखी है. शहर के लोग बस यही चर्चा करते दिखे कि घर में जेवर रखने पर चोरी का डर रहता है और अब तो बैंक के लॉकर भी सुरक्षित नहीं हैं.
जांच में जुटी पुलिस
एसबीआई की पलहैडा बैंक शाखा के लॉकर से 20 लाख के गहने चोरी होने के बाद सलीमुद्दीन ने 112 नंबर पर कॉल कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. शाखा प्रबंधक रश्मि का कहना है कि चोरी के आरोप गलत हैं. उन्होंने बताया कि सलीमुद्दीन और उनकी बेटी दो साल तीन महीने बैंक में आई थी और 21 मई को भी दोनों बार उनके रजिस्टर में इन और आउट की एंट्री है.
एसबीआई के लॉकर से 20 लाख के गहने चोरी होने का मामला बेहद गंभीर है. सीओ दौराला शुचिता सिंह ने पीड़ित सलीमुद्दीन को अपने ऑफिस में बुलाकर तमाम जानकारियां ली है. सीओ का कहना है 20 लाख के गहने लॉकर से चोरी होने की शिकायत मिली है. गहनता से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में 25 अवैध OYO होटल सील, शिकायत के बाद प्राधिकरण का बड़ा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)