Agra: रिहाई से एक दिन पहले जेल में बंद रिटायर्ड कर्नल की मौत ,परिजनों ने लगाए संगीन आरोप
Agra News: रिटायर्ड कर्नल विजय सिंह पिछले करीब 47 दिन से आगरा की जिला जेल में बंद थे और जमानत पर रिहाई से एक दिन पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
Agr Jail News: आगरा जिला जेल में बंद रिटायर्ड कर्नल विजय तोमर सिंह की हिराई से एक दिन पहले ही मृत्यु हो गई. रिटायर्ड कर्नल की मृत्यु के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. रिटायर्ड कर्नल विजय तोमर के परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाए हैं, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.
आगरा की जिला जेल में रिटायर्ड कर्नल विजय सिंह पिछले करीब 47 दिन से बंद थे और जमानत पर रिहाई से पहले ही मृत्यु हो गई. विजय सिंह की तबियत खराब होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. आरोप है कि जेल पुलिसकर्मी विजय सिंह को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए.
इस मामले में कर्नल को भेजा गया था जेल
एसएन मेडिकल कॉलेज विजय सिंह की पत्नी पहुंची तो विजय सिंह की हत्या का आरोप लगाया है. रिटायर्ड कर्नल विजय सिंह की कंपनी एबीएस इंटरनेशनल प्रा. लि. के ऊपर आगरा फुटवियर मेन्यूफेक्चरिंग एंड एक्सपोर्ट्स चेंबर के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी में करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. न्यायालय के आदेश पर रिटायर्ड कर्नल विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ था और 23 जुलाई 2024 को थाना सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
कर्नल की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
आगरा जिला जेल में विजय सिंह के मौत के बाद से हड़कंप है. परिजनों ने बताया कि विजय सिंह की हाई कोर्ट से सोमवार को जमानत हो गई थी. जेल की ओर से बताया गया था कि विजय सिंह बिल्कुल ठीक हैं पर मंगलवार को जेल से कॉल आया कि विजय सिंह की तबियत खराब हो रही है. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है और परिजनों को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी बुलाकर जेलकर्मी विजय सिंह को एसएन मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए. पत्नी का आरोप है कि वह बिल्कुल स्वस्थ थे उनकी साजिशन हत्या की गई है.
रिटायर्ड कर्नल विजय सिंह की मौत के बाद परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय सिंह के परिवार का आरोप है कि उनकी हाई कोर्ट से जमानत हो गई थी वह जल्द ही बाहर आने वाले थे, वह बिल्कुल स्वस्थ थे, उनकी साजिशन हत्या की गई है. रिटायर्ड कर्नल विजय विजय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम में हत्या की वजह साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान