अलीगढ़, एजेंसी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने बीते रविवार को परिसर में हुई हिंसा के मामले की आंतरिक जांच कराने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.के.गुप्ता गत 15 और 16 दिसम्बर को परिसर में हुई हिंसा की जांच करेंगे।
मंसूर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी तथ्य को छुपाना नहीं चाहता। इसी वजह से हमने यह मुस्तैदी भरा कदम उठाया है। आपको बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एएमयू परिसर में गत रविवार को हिंसा भड़क गयी थी। उसके बाद एएमयू में पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गयी थी।