Bulandshahr Murder News: बुलंदशहर में आईबी के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव भासरौली में 30 अक्टूबर की शाम हमलावरों ने रामभूल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक आईबी के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल थे. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था.
आईबी के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की हत्याकांड का खुलासा
आज (5 नवंबर) जांच में जुटी पुलिस की टीम को सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान शिव कुमार और मुकेश के तौर पर की गई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि 30 साल पहले हत्या की वारदात हुई थी. हत्याकांड में दोनों के परिजनों को नामजद बनाया गया था. वारदात के बाद परिजनों ने गांव छोड़ दिया. पिछले 30 वर्षों से नामजद आरोपी अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे. तीन महीने पहले शिव कुमार के पिता का निधन हो गया. मरने से पहले पिता ने शिव कुमार को दरबदर जिंदगी गुजारने का जिम्मेदार रामभूल को बताया था. पिता की बात सुनकर बेटा बदले की भावना से रामभूल को मारने का प्लान बना लिया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मौका पाकर शिव कुमार ने रामभूल को गांव भेसरोली में मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर शिव कुमार साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी. थाना सलेमपुर क्षेत्र में आज चेकिंग के दौरान आरोपियों का पुलिस से आमना सामना हो गया. मुठभेड़ के बाद शिव कुमार और मुकेश पुलिस की गिरफ्त में आ गए. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कारतूस, घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है. एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है.