Meerut Murder News: मेरठ अपराध और अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मेडिकल थाने से चंद कदमों की दूरी पर रिटायर्ड दरोगा के इंजीनियर बेटे को दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर बेरहमी से मार डाला. जिस वक्त उसपर हमला हो रहा था वो खूब चीख रहा था, लेकिन इसकी चीख न पुलिस को सुनाई दी और न पास खड़े लोगों को. इस कत्ल की वारदात से हर कोई सहमा है. वहीं इस घटना ने मेरठ पुलिस की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.


जागृति विहार सेक्टर दो में रहने वाले प्रमोद त्यागी दरोगा से रिटायर्ड हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा विमल उर्फ शौंकी त्यागी था, जो नोएडा में एयरटेल कंपनी में इंजीनियर था. रात के वक्त वो अपने दो दोस्तों गौरव तेवतिया और नीरज राठी के साथ था. अपने दोस्त नीरज को गंगानगर छोड़ने के बाद वो गौरव तेवतिया के साथ मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के सामने चाय पी रहा था. चाय के खोके के पास पहले से ही संजय मानपुर अपने भांजे विशाल के साथ था और उसने फोन करके अपने भाई मोनू, दोस्त सुनील फौजी और सागर को बुला लिया. फिर विमल त्यागी उर्फ शेंकी से मारपीट कर लाठी डंडों से हमला कर दिया और फिर उसे चाकुओं से गोद डाला और भाग निकले. घायल विमल को अस्पताल के भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने शिकायत पर नहीं की कार्रवाई
इस कत्ल के पीछे 80 हजार रुपये का विवाद सामने आ रहा है. विमल त्यागी के पिता प्रमोद त्यागी का आरोप है कि संजय मानपुर ने उनके बेटे विमल से कारोबार के लिए 80 हजार रुपये लिए थे. कई बार मांगने पर भी संजय ये रकम लौटा नहीं रहा था. इसको लेकर 20 सितम्बर को विवाद और गहरा गया था. आरोप है जान से मारने की धमकी दी गई थी. विमल ने जान का खतरा बताते हुए सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने हल्के में लिया.


बताया जाता है कि, भावनपुर थाना इलाके के मानपुर गांव के रहने वाले संजय पर कई मुकदमे दर्ज हैं, कभी वो चरस बेचता था. संजय पर अपहरण, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, तोड़फोड़ और खुलेआम गोलियां बरसाने के मुकदमे दर्ज हैं, संजय का गैंगस्टर अमित मिरांडा से भी जुड़ाव बताया जाता है. इस मामले की भी जांच पुलिस कर रही है. विशाल और सुनील फौजी का इतिहास भी खंगाला जा रहा है.


आरोपियों की तलाश में कई टीम गठित
मेरठ में हुए विमल त्यागी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने संजय मानपुर, मोनू, सागर, विशाल और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीम गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहें हैं. पैसों के विवाद की बात भी सामने आ रही है और कई अन्य बिंदु पर भी हम जांच कर रहें हैं.


ये भी पढ़ें: Kanpur: कानपुर नगर निगम पर 12 करोड़ रुपये का कर्ज, पेट्रोल-डीजल का बकाया नहीं देने पर कूड़ा निस्तारण व्यवस्था ठप