(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चन्दौसी में लव जेहाद के मामले का खुलासा, लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे युवक को भेजा गया जेल
चन्दौसी में लव जेहाद के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. मामले में एक मुस्लिम युवक जो अपना नाम बता कर दूसरे समुदाय की युवती के साथ जयपुर रह रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में लव जेहाद के एक बड़ा मामले का खुलासा हुआ है. यहां चन्दौसी के रहने वाले आसिफ कुरेशी ने आशीष बनकर हिन्दू युवती को झांसे में लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने आसिफ कुरेशी को दूसरे समुदाय की युवती के साथ जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से युवती को बरामद किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चन्दौसी का आसिफ कुरेशी जयपुर में आशीष बनकर युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. एसपी संभल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से लिवइन रिलेशनशिप का इकरार नामा लिया गया है जिसमें आसिफ कुरेशी ने अपना आशीष नाम कराया है. युवती के परिजनों ने आरोपी आसिफ कुरेशी के खिलाफ युवती के अपहरण का केस चन्दौसी कोतवाली कराया था.
बता दें कि मामला 7 जुलाई का है. संभल थाना चन्दौसी से एक नाबालिक से लव जिहाद का मामला आया सामने आया था और पीड़ित परिवार थाने में अपनी FIR दर्ज कराने के चक्कर काट रहा था. आरोप है की 7 जुलाई को हिन्दू समाज की एक नाबालिक लड़की को दूसरे समुदाय के युवक ने उसको बहला फुसला कर कही ले गया. नाबालिक का पीड़ित परिवार चार दिनों से अपनी FIR दर्ज कराने को थाने चक्कर काट रहा था.
जब पीड़ित की FIR दर्ज नहीं हुई तो हिन्दुजागरण मंच के संगठन को पीड़ित के साथ थाने में इकट्ठा होना पड़ा और पीड़ित की FIR दर्ज की गई. जिसमें नाबालिक का धर्मारंतरण होने से पहले बरामदगी की पुलिस से मांग की गई. हिन्दू जागरण मंच ने आवाहन किया अगर जल्द FIR दर्ज कर पुलिस ने नाबालिक की बरामदगी नहीं की तो पूरा हिन्दू संगठन और हिन्दू समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा.
जिसके बाद चन्दौसी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नाबालिक के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और युवती की तलाश करने के लिए दो टीमें बनाई गयी और FIR होने के 10 दिनों बाद पुलिस ने आरोपी युवक और नाबालिक युवती को खोज निकाला. जिसके बाद लिवइन रिलेशनशिप में पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी आशिफ कुरैशी को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले- राज्यों को राजनीति से ऊपर उठकर टीम के तौर पर काम करना चाहिए