Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के सुबोध हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों दबोचा, प्रेम प्रसंग में मारी थी गोली
Muzaffarnagar Crime: बरवाला निवासी सुबोध को 11 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के मामले का खुलासा करते हुए शाहपुर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को शाहपुर कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दरअसल बीती 11 अप्रैल को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पिन्ना बाईपास के पास बरवाला निवासी सुबोध को गोली मारकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद बेखौफ आरोपी मौके फरार हो गये. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति सुबोध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने घायल सुबोध को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के एक प्राइवेट अस्पलात में सुबोध का इलाज चल रहा था लेकिन 16 अप्रैल को अचानक सुबोध की उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग में की गई सुबोध की हत्या
इस घटना का खुलासा करते हुए शाहपुर पुलिस ने आज हत्यारोपी आयुष और विनीत को गिरफ्तार कर लिया. दोनों हत्यारोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने सुबोध को गोली इसलिए मारी क्योंकि आरोपी आयुष की मृतक सुबोध की बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी. जब इसकी जानकारी सुबोध को हुई तो उसने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करा दिया जिसके चलते आयुष की मृतक सुबोध की बेटी से दोस्ती टूट गई। इसके बाद गुस्साए आयुष ने अपने एक साथी विनीत के साथ मिलकर डराने की नियत से सुबोध को दिनदहाड़े गोली मार दी लेकिन बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीओ विनय कुमार गौतम ने कहा, '11 अप्रैल को बरवाला थाना शाहपुर के रहने वाले सुबोध को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने गोली मारकर घायल कर दिया था, हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले की जांच एसओ शाहपुर और उनकी टीम द्वारा की गयी. जांच में पता चला की मृतक सुबोध की बेटी की आयुष से दोस्ती थी, ये लोग इंस्टाग्राम पर दोस्त थे. जब सुबोध इसका पता चला तो उसने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम बंद करा दिया, जिसके बाद गुस्साए आयुष ने सुबोध को गोली मार दी. हालांकि आरोपियों का कहना है कि उनका उद्देश्य सुबोध को मारना नहीं बल्कि डराना था. आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.'
यह भी पढ़ें:
UP Jail News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में भीड़ कम करने के लिए बनाया प्लान, दिए ये निर्देश