(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow News: अचानक तहसील पहुंचे राजस्व मंत्री, अधिकारियों में मचा हड़कंप, जाते-जाते दे गए यह हिदायत
Lucknow News: प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप वाल्मिकि अचानक पहुंचे मोहनलालगंज तहसील. यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि मंगलवार को अचानक से मोहनलालगंज तहसील पहुंच गए. तहसील पहुंचने के बाद मंत्री ने यहां पर लंबित पड़ी फाइलों को देखा और जल्द से जल्द उन्हें निस्तारित करने के लिए बोला है. आगे उन्होंने कहा कि तहसील में आए जमीन विवाद को बढ़ने न दें.
जमीन विवाद ज्यादा बढ़ते हैं तो यही मामले कोर्ट पहुंचते हैं और फिर वहां मुकदमों की संख्या बढ़ती है. जिससे वादी अधिक परेशान होते हैं. समय पर सुनवाई करके विवाद सुलझा लिए जाएं तो जमीन विवाद का मामला कोर्ट न पहुंचे. इसके साथ दी मंत्री ने तहसील में आने-जाने वाले लोगों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी का इंतजाम का निर्देश भी SDM को दिया है.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
दरअसल कुछ समय पहले स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनूप प्रधान तो पंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त मिली. इसके बाद वो बिरवा बभनी की गौशाला भी पहुंचे. वहीं इस दौरान जब मीडिया ने उनसे ललितपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रया में उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रही है. जो गलत कर रहा है उसके खिलाफ निश्चित कार्रवाई हो रही है. ललितपुर घटना में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो रही है और जांच के बाद भी और कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: