मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत को लेकर शामली में किसानों की हुई समीक्षा बैठक
शामली जनपद की नगर पालिका सभागार में किसानों ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुजफ्फरनगर में होने वाली 5 सितंबर की महापंचायत को लेकर समीक्षा की. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश में शामली जनपद की नगर पालिका सभागार में किसानों ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुजफ्फरनगर में होने वाली 5 सितंबर की महापंचायत को लेकर समीक्षा की. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे. दरअसल, आगामी 5 सितंबर को जनपद मुजफ्फरनगर में किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी समीक्षा के लिए जनपद शामली की नगर पालिका सभागार में भी किसानों ने समीक्षा बैठक का आयोजन करते हुए 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत में पहुंचने की रणनीति तैयार की.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पवार ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में पहुंचने के लिए रणनीति तैयार की गई है.
5 सितंबर को होने वाली पंचायत में कई किसान होंगे शामिल
इसके साथ ही कहा कि 5 सितंबर को होने वाली मुजफ्फरनगर की महापंचायत में उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सहित अनेकों प्रदेशों से किसान भाग लेंगे. इस दौरान मीडिया के जरिए पूछे गए सवाल पर उन्होंने गठवाला खाप में 2 पक्ष होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि गठवाला खाप में कहीं भी दरार नहीं है. गठवाला खाप एक ही है और एक ही रहेगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में होने वाली 5 सितंबर की महापंचायत इतिहास में सबसे बड़ी पंचायत होगी. इस मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे. इस पंचायत में कई किसानों ने अपनी-अपनी बात रखी और एकजुट दिखे.
ये भी पढ़ें :-
बिहार NDA में जनता का 'हितैषी' बनने की मची होड़! अब HAM के मंत्री और विधायक भी लगाएंगे दरबार