(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी पंचायत चुनाव 2020: कोरोना काल में ऐसे बनेंगे आपके नए वोटर कार्ड, इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा. वहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को होगा.
लखनऊ. यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है. हालांकि, इसके साथ ही अब ये तय हो गया है कि पंचायत चुनाव अब अगले साल ही होंगे. क्योंकि, पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण 1 अक्तूबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा. वहीं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को होगा. वोटर कार्ड को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है.
घर-घर जाकर होगी वोटर लिस्ट की जांच राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करेंगे. ये काम 12 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने संबंधित आवेदन प्राप्त भी किया जाएगा. मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए एक अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे. बीएलओ ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का 6 से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. 6 दिसंबर को वोटर्स की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. बतादें कि साल 2015 के बाद से पहली जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले ग्रामीण युवाओं को पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नए वोटर के रूप में दर्ज किया जाएगा.
कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार होगा काम राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार ही बीएलओ और पर्यवेक्षक से पुनरीक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम - सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर क्लिक करना होगा - साइट पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिए ऑप्शन में से Election पर क्लिक करना होगा - Election पर क्लिक रने के बाद आपको ULB Voter Search पर जाना होगा - इस पर क्लिक करने के बाद आपको सही जानकारी भरनी होंगी और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-