Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अपना दल एस की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा दिया गया बयान अब मुसीबत बनने लगा है. उन्होंने कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ दिया गया बयान महंगा पड़ते हुए नजर आ रहा है. मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने पद छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी प्रमुख पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.


अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए सवर्णों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. पार्टी प्रमुख पर उन्होंने आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर इसकी पुष्टि की है.


दूसरी ओर अपना दल ने सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए पार्टी के ओर से आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. हालांकि अपना दल के ओर से उनके इस्तीफे को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. जबकि दूसरी ओर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सांसद ने ब्राह्मणों और क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.


Watch: आजमगढ़ में मंच पर भोजपुरी बोलती नजर आईं डिंपल यादव, देवर धर्मेंद्र यादव ने शेयर किया वीडियो


जमकर चले जुबानी तीर
उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी के बाद भी छानवे विधायक और सांसद की बहू को अपना दल ने प्रत्याशी बना दिया है. इसको लेकर सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है. जबकि अपना दल के प्रदेश प्रवक्ता ने आरोपों का खंड करते हुए कहा कि वह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं.


गौरतलब है कि राघवेंद्र सिंह को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बनी नई कार्यसमिति में महासचिव की जिम्मेदारी मिली थी. बता दें कि बीते कुछ दिनों में अनुप्रिया पटेल का राजा भैया पर दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा है. जबकि राजा भैया ने भी उनपर पलटवार किया है और अब सियासी पारा हाई हो गया है.