मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में किर्गिजिस्तान मूल की विदेशी महिला के साथ रेप के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। केस में आरोपी पुलिसकर्मियों के उपस्थित न होने पर एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस उनकी तलाश में अलग अलग जगहों पर लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल, राजकीय रेलवे पुलिस के दोनों आरोपी सिपाही फरार चल रहे हैं।


गौरतलब है कि बीते छह सितंबर को पीड़ित महिला ने मथुरा के कोतवाली थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ आगरा फोर्ट स्टेशन जीआरपी थाने में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र गिरि और आकाश पवार ने रेप किया।


महिला ने शिकायत में कहा कि धर्मेंद्र गिरि कुछ महीने पहले वीजा अवधि बढ़वाने का भरोसा दिलाकर उसे लखनऊ स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ले गया। वहां उसने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में, 31 अगस्त को उसने उक्त वीडियो क्लिप वायरल करने के बहाने उसे मथुरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित गेस्टहाउस में बुलाकर खुद भी दुष्कर्म किया और अपने मित्र सिपाही आकाश पवार से भी दुष्कर्म कराया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में उनकी रिश्तेदारी के अलावा आगरा, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली तथा अन्य जगहों पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।


माथुर ने रविवार को दोनों सिपाहियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कराया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।