नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इडस्ट्री में जगह बनाई है। साथ ही रिचा को बेबाकी से अपनी राय सबके सामने रखने के लिए भी जाना जाता है। वहीं अब काफी समय के बाद रिचा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अब हाल ही में रिचा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिन्दगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस इंटरव्यू में रिचा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें भी बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच का सामना करना पड़ा था। रिचा चड्ढा यहां बताया कि, जब मैं इस इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी तब, ' मैं लोगों के इशारों को समझ नहीं पाती थी, क्योंकि उस समय मैं बहुत छोटी थी और मुझमें इतनी समझ नहीं थी' इतना ही नहीं ये सिलसिला मेरे साथ एक्टर बनने के बाद भी चलता रहा।



हाल ही में रिचा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि,"एक बार एक शख्स मेरे पास आया और बोला कि हमें साथ में डिनर करना चाहिए, तो मेने उसे कहा कि मैं तो पहले ही डिनर कर चुकी हूं। तब मुझे समझ नहीं आया कि, वो क्या चाहता है, लेकिन मेरे ये कहने के बाद भी जब उसने मुझे टच करके कहा कि हमें डिनर करना चाहिए तब मुझे उसकी बात समझ में आई कि, आखिर वो क्या चाहता है।"


यह भी पढ़ेंः


इस बड़ी फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी दिशा पाटनी


रिचा चड्डा ने यहां ये भी बताया कि पहले उन्हें अच्छे और उनकी उम्र के हिसाब से रोल ऑफर नहीं किए जाते थे, कई बार ऐसे किरदार भी उन्हें ऑफर किए गए जिन्हें मुझे मना करना पड़ता था। रिचा को फिल्मअग्निपथ में ऋतिक रोशन की मां का किरदार भी दिया गया था। ज्यादातर उन्हें बड़ी उम्र या गालियों से भरी कोई फिल्म ही ऑफर की जाती थी।



बात करें रिचा के वर्कफ्रंट की तो वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म सेक्शन 375 फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ नजर आई थी। ये फिल्म पिछले महीने ही यानि सितंबर 13 को रिलीज हुई थी।


 


इसके बाद रिचा चड्डा, कंगना रनौत की आने वाली फिल्म पंगा में दमदार भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होने वाली हैं, जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं।


यह भी पढ़ेंः


'बदलापुर' के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं, वरुण धवन और डायरेक्टर श्रीराम राघवन