लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सभी 120 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। ये सभी मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं,आंवला, बरेली, पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।


उम्मीदवारों द्धारा घोषित आपराधिक मामले


यूपी इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में यह बात निकल कर सामने आयी है कि 120उम्मीदवारों में से 24 (20 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं वहीं अगर हम गंभीर आपराधिक मामलों की बात करे तो 19 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। आपराधिक मामलों में समाजवादी पार्टी, रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आज़म खां पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 15 गंभीर आपराधिक धारायें हैं। जबकि दूसरे नंबर पर फिरोजाबाद से निर्दलीय लड़ रहे चौधरी बशीर हैं। जिनके ऊपर10 आपराधिक मामले है वही तीसरे नंबर पर निर्दलीय जावेद खान है जिनके ऊपर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आपराधिक मामलों में चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द यावद है जिनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि पांचवें स्थान पर हैं। मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सर्वेश कुमार हैं जिनके ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

करोड़पति उम्मदीवार


तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों में120 में से 46 (38 .16 प्रतिशत ) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है। पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवारों की बात करे तो पहले, दूसरे चरण की तरह ही तीसरे चरण में भी सभी प्रमुख दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों पर अपना दांव लगाया है। भाजपा, समाजवादी पार्टी, काग्रेंस, बहुजन समाजवादी पार्टी ने100 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें समाजवादी पार्टी के देवेन्द्र सिंह यादव  की अधिकतम संपत्ति 2,04,64,15,655 (दो सौ  चार करोड़ चौसठ  लाख पंद्रह हज़ार छह सौ पचपन) की है वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस  के प्रवीण सिंह एरन जिनकी संपत्ति 1,47,76,86,028 और तीसरे स्थान पर काग्रेंस के ही  सलीम इकबाल शेरवानी जिनकी संपत्ति 76,38,72,000 है।

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 6,71 करोड़ है। वहीं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में भारत प्रभात पार्टी के राम चन्द्र ने अपनी संपत्ति 25100 (पच्चीस हजार सौ रूपए) बतायी है।

पैन विवरण- 3 (2.5 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है।



शैक्षिक योग्यता- 35 (29 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 12वीं  के बीच घोषित की है, जबकि65 (54 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताया है। वही 12 उम्मीदवार साक्षर और 3उम्मीदवार असाक्षर है जबकि 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।


उम्मीदवारों की आयु- 68 (57 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 46 (38प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। जबकि 2 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक बतायी है। और 3 उम्मीदवार ने अपनी आयु घोषित नहीं की है।