Vegetable Price Rise in UP: सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते हो रही है. क्योंकि लगातार बारिश की वजह से सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थी. सब्जी व्यपारियों का कहना है कि, फ़िलहाल दामों में कमी की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. पिछले दिनों लगातार बारिश के चलते सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है. बता दें कि, प्याज, टमाटर और परवल समेत अन्य तमाम सब्ज़ियों के दाम इन दिनों बढ़े हुए हैं.
आसमान पर चढ़े सब्जियों के भाव
आपको बता दें कि, सर्दियों में 20 रुपये के भाव मिलने वाला टमाटर इन दिनों मंडियों में 80 रुपये से 100 रुपये किलो के भाव बिक रहा है, 15 दिन पहले तक सभी सब्जियों के दाम कम चल रहे थे, लेकिन अब टमाटर, आलू, प्याज, मटर से लेकर अधिकांश सब्जियां महंगी हो गई हैं. पांच रुपये से लेकर 30 रुपये प्रतिकिलो तक का भाव बढ़ गया है.
एक नजर में फल के भाव
सेब, 60 से 80 रुपए प्रति किलो
संतरा, 160 से 200 रुपए प्रति किलो
अनानास, 50 से 70 रुपए प्रति किलो
लीची, 140, पपीता 50, अंगूर 250
जामुन 50 से 80 रुपये प्रति किलो, नाशपाती, 40, मौसमी- 80, केला- 50 से 60 (केले के दाम रुपये प्रति दर्जन)
सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो में)
सब्जी, 15 दिन पहले दाम, अब
आलू- 12 से 16, 14 से 18
भिंड़ी- 20, 30
प्याज- 30, 40
मटर- 60 से 100
बैंगन- 15, 30
अदरक- 60, 100
लहसुन- 90 से 100, 120 से 140
नींबू- 80, 50 से 60
बारिश के चलते बढ़े दाम
जब इस पर सब्जी व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले दिनों लगातार बारिश की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि बारिश के ज़्यादा होने की वजह से सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि नई सब्जी आने में अभी कम से कम एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है. वहीं, मंडी में सब्जी खरीदने आए सैय्यद इजहार अहमद पिछले एक सप्ताह के अंदर सब्जियों के दाम 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं. पहले जो भी सब्जी हम लोग 20 का लेते 40- 50 का मिल रहा है. बजट पर बहुत असर पड़ रहा है. महंगाई हम लोगों को बहुत परेशान कर रही है.
सादिया खातून नाम के एक अन्य स्थानीय महिला ने बताया कि, पहले के मुकाबले रेट काफी बढ़ गया है. आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि, घर का खर्चा चलाने में अब उन्हें काफ़ी समस्या हो रही है. वहीं, कुछ दुकानदार ये भी कह रहे हैं कि, डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण ही लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा