Uttarakhand News: रुड़की (Roorkee) के नारसन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ हुए कार हादसे की पूरे देश में चर्चा हो रही है. यह हादसा दिल्ली-हरिद्वारा हाइवे पर हुआ था. इस बीच, घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक एविडेंस (Forensic Evidence) जुटाए गए और रोड सेफ्टी (Road Safety) टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया. टीम दुर्घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजेगी. इसके अलावा परिवहन मंत्रालय की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.


वहीं, इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना था कि यहां रजवाहे पर बना मिट्टी का टिल्ला होने से हाईवे शंकरा हो गया है. अक्सर गाडियां दुर्घटना का शिकार होती हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. रुड़की के अपर तहसीलदार दयाराम ने बताया, 'ऋषभ पंत दुर्घटना मामले के मद्देनजर परिवहन मंत्रालय की टीम ने हरिद्वार में दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. ये टीम दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए आई है। घटनास्थल और उसके आस-पास की जगहों का भी परिक्षण किया जा रहा है.'



दुर्घटना की जांच कर रही टीम में शामिल थे ये लोग


वहीं, दुर्घटना होने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा एक एनजीओ (सेव लाइफ फाउंडेशन) की टीम को नारसन में दुर्घटना की जांच के लिए भेजा गया है. इस टीम में बड़े एक्सपर्ट शामिल हैं जो कि दुर्घटना का कारण और भविष्य में उससे बचाव के बारे में रिपोर्ट बनाएंगे. इसके बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे. मौके पर एनएच और आरटीओ की टीम भी निरीक्षण के लिए मौजूद रही. जांच टीम ने स्थानीय लोगों से भी इस घटना के बारे में बात की. दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऋषभ को सिर, पीठ और घुटने में चोट लगी है. वहीं उनकी तबीयत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं और समय-समय पर हेल्थ बुलेटीन भी जारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


Sonbhadra News: सोनभद्र में घर के अंदर सो रहे व्यापारी की गला रेतकर हत्या, दीवार पर दिखा खून का खौफनाक मंजर