Rishabh Pant Car Accident: कार हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के सामान की हुई थी लूट? पुलिस ने बताई सच्चाई
Rishabh Pant News: 25 वर्षीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई.
Rishabh Pant Car Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी ने बताया कि उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं फिर भी उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. वहीं, हादसे के बाद लोगों के द्वारा सामान लूटे जाने के बारे में भी एसएसपी ने जानकारी दी.
एसएसपी ने बताया कि कुछ चैनल और पोर्टल पर बताया जा रहा कि ऋषभ के कुछ सामान लूट लिए गए हैं जबकि ये कथन बिल्कुल गलत हैं. उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत को समय से मैक्स अस्पताल शिफ्ट कराया गया था और वह अब ठीक हैं. शुक्रवार की सुबह, 25 वर्षीय पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में ले जाने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पंत नई दिल्ली से उत्तराखंड राज्य में अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे.
New Year 2023: नए साल पर पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, यूपी पुलिस ने जारी किए निर्देश
बीसीसीआई ने दी ये जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, पंत के माथे पर दो कट आए हैं, उनके दाहिने घुटने में फ्रैक्चर होने की खबर हैं. वहीं पीठ, दाहिनी कलाई और पैर की उंगुली में चोट आई है.
जय शाह ने आगे कहा, पंत भारत टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम में उनका नाम नहीं है.
ये भी पढ़ें-