Rishabh Pant Accident: नए साल से पहले सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का देहरादून (Dehradun) के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम और बीसीसीआई (BCCI) लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच दुर्घटना के समय उनकी मदद करने वाले रजत और नीशू नाम के दो युवकों ने आज ऋषभ पंत से मुलाकात की और पुलिस प्रशासन को 4 हजार रुपये सौंपे जो हादसे के दौरान खो गए थे.
रजत और नीशू वो दो शख्स है जिन्होंने हादसे के बाद ऋषभ पंत की मदद की थी और उन्हें शुरुआत में रुड़की के अस्पताल तक ले गए थे. जिससे उन्हें समय रहते उचित इलाज मिल सका. रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद क्रिकेटर को देहरादून के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जिसके बाद आज रजत और नीशू उनसे मिलने के लिए देहरादून के अस्पताल में आए. यहां उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मुलाकात की इस दौरान उन्होंने एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के खोए 4 हजार रुपये भी पुलिस प्रशासन को वापस किए.
पंत की जान बचाने वाले ने लौटाए पैसे
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रजत ने कहा, "दुर्घटना होने के तुरंत बाद हमने ऋषभ पंत को देखा. बस कंडक्टर सुशील ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद हमने ऋषभ पंत को कंबल दिया, लेकिन उस समय तक हम उन्हें पहचान नहीं पाए थे. एक्सीडेंट के दौरान उनका सारा सामान जल गया था."
30 दिसंबर को हुआ सड़क हादसा
दरअसल 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे ऋषभ पंत दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की आ रहे थे. वो अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे, इसी दौरान रुड़की लौटते समय अचानक उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई. ऋषभ की कार हम्मादपुर झाल के पास रुड़की के नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई, ऋषभ कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले. हादसे के दौरान वो कार में अकेले थे. उनकी पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी कल यूपी में मारेंगे एंट्री, क्या लोकसभा की 80 सीटों पर कांग्रेस को होगा इसका फायदा?