Rishabh Pant Car Accident: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे. सीएम धामी ने बताया कि पिछले दो दिनों में ऋषभ की हालत में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी ऋषभ मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे. बाहरी चोटों का दर्द जब कम हो जाएगा, उसके बाद उनके लिगामेंट के ट्रीटमेंट के बारे में आगे का निर्णय लिया जाना है.
सीएम धामी ने मीडिया को जानकारी दी, 'पिछले 2 दिनों में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में हैं. मेरी उनकी(ऋषभ पंत) मां से भी बात हुई है. वो सभी लोग जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों.'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषभ पंत की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. कार दुर्घटना के कारण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषभ ने उन्हें बताया की गड्ढा जैसे सामने आया था जिसके चलते अचानक से यह पूरी दुर्घटना हो गई.
सीएम धामी ने किया ये एलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने एलान किया कि उनकी सरकार गणतंत्र दिवस पर दोनों को सम्मानित करेगी. धामी ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
ऋषभ पंत का उत्तराखंड के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे पंत दिल्ली से अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की लौटते समय एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दौरान उनकी कार हम्मादपुर झाल के पास रुड़की के नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई. वह हादसे के दौरान कार में अकेले थे. इस दौरान उनके पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं.
देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा ईलाज
घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक कार बुरी तरह जल गई थी और दुर्घटना के वक्त पंत गाड़ी चला रहे थे. हरिद्वार एसपी स्वपन किशोर ने बताया कि पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा था कि अगर प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत होगी तो उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी.