Rishabh Pant Car Accident: क्या है ऋषभ पंत की दुर्घटना के पीछे की वजह? स्थानीय निवासियों ने किया बड़ा खुलासा
Uttarakhand News: स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह वह स्थान है, जहां पर बहुत सारी दुर्घटनाएं हो चुकी है और यह स्थान मौत का स्थान बन चुका है. दुर्घटनाओं की वजह से कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके है.
Uttarakhand News: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सड़क दुर्घटना को 5 दिन हो गए हैं. मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस दुर्घटना के पीछे की वजह क्या थी. नारसन में हुई हाईवे पर इस दुर्घटना की वजह को लेकर अलग-अलग चीजें सामने आ रही है, जहां पुलिस ऋषभ पंत के बयान के आधार पर दुर्घटना की वजह झपकी आना बता रही है. वहीं डीडीसीए की अथॉरिटी और उत्तराखंड के सीएम धामी इस दुर्घटना को लेकर सड़क पर गड्ढा होना वजह बता रहे है.
स्थानीय निवासी इस दुर्घटना के लिए सड़क पर बने गड्ढे के साथ-साथ हाईवे पर रजवाहे की वजह से बने टीले और उसकी वजह से सड़क के संकरा होने को बता रहे है. स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि यह वह मौत का स्थान बन चुका है, जहां पर सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है और अनेक लोग अपनी जान गंवा चुके है. मगर कोई कुछ करने को तैयार नहीं है. सड़क पर जिस स्थान पर गड्ढा था उस गड्ढे को रातों-रात हाईवे अथॉरिटी द्वारा भर दिया गया है. उसको रिपेयर कर दिया गया है. साथ ही हाईवे की जो रेलिंग दुर्घटना से टूट गई थी.उनको भी ठीक कर दिया गया है.
दुर्घटनाओं के पीछे यह है वजह
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह वह स्थान है, जहां पर बहुत सारी दुर्घटनाएं हो चुकी है और यह स्थान मौत का स्थान बन चुका है. दुर्घटनाओं की वजह से कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके है. जो यह हाईवे आ रहा है और यहां पर एक रजवाहे की वजह से इस हाईवे की सर्विस लेन को अभी तक नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से यहां पर हाईवे छोटा हो जाता है और जब तेज गति से वाहन आता है, तो अचानक जब हाईवे छोटा होता है और सामने टीला सा दिखाई देता है.
ऐसे में दुर्घटना होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो जाती है या दुर्घटना हो जाती है. क्योंकि सड़क पर इसी स्थान पर एक गड्डा भी था, जिसे रातोरात भर दिया गया है. यह माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की गाड़ी इसी गड्ढे में आकर डिसबैलेंस हुई और रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें:-