Rishabh Pant Latest News: एक दिन पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना ने सभी को चौंकाकर रख दिया. उनका इलाज देहरादून के अस्पताल में जारी है. इस बीच उत्तरांखड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना ने सबको हैरान कर दिया. फिलहाल, इस मामले में राहत की बात यह है कि उन्हें 'चोट काफी है पर अब खतरे बाहर' हैं.
गाड़ी चलाते वक्त उन्हें झपकी आ गई
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार है. उन्होंने खुद बताया कि गाड़ी चलाते वक्त उन्हें झपकी आ गई थी, जिस कारण से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. उनके पैर में लिगामेंट इंजरी और सिर पर एक कट भी आई है. कार पूरी तरह से जल गई. घटना के बाद मैक्स अस्पताल में उनका इलाज कराया गय. यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट की है.
ड्राइवर और कंडक्टर को करेंगे सम्मानित
घटना के समय मौके से गुजर रहे हमारे ड्राइवर और कंडक्टर ने गाडी को आते देखा था. दोनों का कहना है कि घटना के समय पंत आधे गाडी के अंदर और आधे गाडी के बहार थे. फिर जब पुलिस आई तो एम्बुलेंस को बुलाकर अस्पताल ले जाया गया. हमारे ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से बाहर निकलने में उनकी काफी मदद की. मौके की नजाकत को समझा. उन्होंने पूछने पर बताया कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि ये गाड़ी ऋषभ पंत की है. वो मामला का खुलासा होने के बाद पता चला. ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी काफी मदद की. दोनों का काम सराहनीय है, हमने अब अपने ड्राइवर और कंडक्टर को पुरुस्कृत करने का फैसला लिया है. हमारे जवानों ने कहा कि उस समय ऋषभ पंत की जगह कोई और भी होता तो भी उसकी मदद करते.
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क हादसे के शिकार हुए थे पंत
बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर, पीठ, हाथ, कलाई और पैर में कई गंभर चोट आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने ऋषभ को रेस्क्यू करके नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया किया.