बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका...मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन..पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के लिये आज सुबह मनहूस खबर सामने आयी है। मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर के चलते निधन हो गया।
![बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका...मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन..पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Rishi kapoor died in mumbai due to cancer बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका...मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन..पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/23193613/rishi-kapoor-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एएनआई। बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार को मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी मिली है कि आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट के बाद तमाम फिल्मी कलाकारों ने उन्हें ऋद्धांजलि देना शुरू कर दिया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है..... वे टूट गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया और श्रद्धांजलि देते हुये लिखा कि वे बहुआयामी कलाकार थे, उनके भीतर जबरदस्त योग्यता थी। उन्होंने बताया कि वे अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे बात करते थे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे भारत की तरक्की पर खुश होते थे।Actor Amitabh Bachchan announces on Twitter that veteran actor Rishi Kapoor has passed away. pic.twitter.com/pwc7Pht68k
— ANI (@ANI) April 30, 2020
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्ववीट कर कहा कि उनके निधन की खबर बुरे सपने जैसी है। ये निराश करनेवाली खबर है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं।Multifaceted, endearing and lively...this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि ये खबर दिल तोड़ने वाली है। उनके परिवार के साथ मेरी संवादनाएं हैं।It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने ट्वीट किया कि ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के लिये बहुत बुरा रहा है, एक और महान अभिनेता हमारे बीच से चला गया। वे हमेशा याद आएंगे। मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।Extremely disheartened to learn about the passing away of #RishiKapoor ji. Heartfelt condolences to his family. Om Shanti ! pic.twitter.com/fXcbomrpN5
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2020
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)