Uttarakhand News: उत्तराखंड स्थित एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ऋषिकेश एम्स में अब ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. जिससे मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि ओपीडी का समय कम होने से उन्हें परेशानी होगी और उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि एम्स प्रसाशन ने यह फैसला डॉक्टरों के हड़ताल में जाने के बाद लिया है. वहीं हड़ताल खत्म हो जाने के बाद फिर से पुराने शेड्यूल के हिसाब से ओपीडी का समय रहेगा.
वहीं एम्स प्रशासन ने कहा कि वह मरीजों की सुविधा के लिए हमेशा तैयार है. लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण हमें यह फैसला लेना पड़ा है. बता दें कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद से देश भर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है.मरीजों ने कहा कि ओपीडी का समय कम होने से उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा और उन्हें ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एम्स प्रशासन को मरीजों की सुविधा के लिए और व्यवस्था करनी चाहिए.
पंजीकरण के समय में भी हुआ बदलाव
आपको बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण हमें यह फैसला लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हम मरीजों की सुविधा के लिए और व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बदलाव के बाद मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी है, लेकिन एम्स प्रशासन ने कहा कि वह मरीजों की सुविधा के लिए हमेशा तैयार है. वहीं ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण अब सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा. यह व्यवस्था शुक्रवार सुबह से शुरू होकर, हड़ताल समाप्त होने तक जारी रहेगी. इससे रोगियों की दिक्कतों को देखते हुए उन्हें आसानी होगी और उन्हें ज्यादा समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 'लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे', मायावती का PM मोदी के ’कम्युनल’ वाले बयान पर निशाना, दे दी नसीहत