Rudraprayag Landslide News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात से जारी बारिश के कारण बंद हैं. वहीं दोनों राजमार्गों के वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद होने से चारधाम की यात्रा कर रहे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. यात्री जगह-जगह फंसे हुये हैं. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के वैकल्पिक मार्ग मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर अमकोटी में भारी भूस्खलन हो गया है. पहाड़ी का मलबा मोटरमार्ग पुल में आने से पुल का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बीचों बीच बहने वाला पुनाड़ गदेरा भी उफान पर आ गया है, जिस कारण आस-पास के भवनों को काफी नुकसान हुआ है. पुलिस की ओर से अनाउसमेंट के जरिये लोगों को सचेत किया जा रहा है.


रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश बरस रही है. बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गये हैं. बारिश और भूस्खलन का सबसे बुरा असर चारधाम की यात्रा पर पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बद्रीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग खांखरा-छांतीखाल और केदारनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग मयाली-घनसाली मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद है. राजमार्ग और वैकल्पिक मार्ग भी बंद होने से यात्री जगह-जगह फंस गये हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में पिछले एक सप्ताह से भूस्खलन का दौर जारी है. यहां पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। ऐसे में हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें हो रही हैं.


अब Kedarnath Mandir में फोन नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, लगी रोक, इस वजह से मंदिर समिति ने लिया ये फैसला


रास्ते में यात्री फंसे हुए हैं


केदारनाथ हाईवे के वैकल्पिक मार्ग मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर अमकोटी में भारी भूस्खलन हुआ है. यहां पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर मोटरपुल पर गिरे हैं. मोटरपुल का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. देर रात से बंद पड़ा यह मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है. यमनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्री इसी रास्ते केदारनाथ आते हैं, लेकिन देर रात से मोटरमार्ग बंद होने के कारण यात्री फंस गये हैं. स्थानीय लोग बोल्डरों के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे हैं.


पुनाड़ गदेरा भी उफान पर


वहीं मूसलाधार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग शहर के बीचो-बीच बहने वाला पुनाड़ गदेरा भी उफान पर आ गया है, जिस कारण आस-पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है. लम्बे समय से स्थानीय जनता पुनाड़ गदेरे से सुरक्षा को लेकर आरसीसी दीवार निर्माण की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. स्थानीय निवासी चन्द्रमोहन सेमवाल बता रहे हैं कि बारिश से दिक्कतें पैदा हो गई हैं. रुद्रप्रयाग शहर के बीच बहने वाले पुनाड़ गदेरा उफान पर आने से आवासीय घरों को भी खतरा पैदा हो गया है.


ये भी पढ़ें-


Ram Vilas Yadav: रिटायर्ड IAS अधिकारी रामविलास यादव की आज कोर्ट में पेशी, भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस कर रही है पूछताछ