Uttarakhand News: ऋषिकेश (Rishikesh) के अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को बैराज का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है जिस फुटेज में अंकिता आरोपी पुलकित आर्य़ (Pulkit Arya) की बाइक पर बैठी हुई नजर आती है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज से मिली यह जानकारी
सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में अंकिता भंडारी बाइक पर पुलकित के साथ बैठी हुई दिख रही है. यह बाइक बैराज के बेरिकेड के पास आकर रुकती है. इसके थोड़ी देर बाद एक स्कूटी वहां आकर रुकती है जिसपर दो अन्य आरोपी अंकित और सौरभ सवार रहते हैं. उनके आने के बाद फिर चारो वहां से निकल जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद ही अंकिता की हत्या की जाती है और फिर तीनों आरोपी वापस रिजॉर्ट चले आते हैं. माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज जांच में अहम भूमिका निभा सकता है.
पिता का अंतिम संस्कार से इनकार
उधर, बेटी की हत्या से दुखी अंकिता के पिता ने उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. पिता का कहना है कि वे एम्स की प्राथमिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है जिसमें कहा गया है कि अंकिता की मौत नहर में डूबने से हुई है. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. पिता और भाई का कहना है कि जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उनके हाथ नहीं लग जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. वहीं इस केस में राज्य सरकार ने एसआईटी की गठन किया है और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें -
UP News: फिरोजाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ अपराधी