Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. जगह-जगह जल भराव देखने को मिल रहा है. नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर पानी आने से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच बन रही रेल सुरंग में पानी भर गया. तेज धार होने की वजह से कर्मचारियों को सुरंग से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. सुरंग में काम कर रहे 114 इंजीनियर और मजदूर फंस गए. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम कर रहे लोगों के सुरंग में फंसे होने की जानकारी से प्रशासन स्तर पर हड़ंकप मच गया.


रस्सियों के सहारे 114 कर्मचारियों का रेस्क्यू


मौके पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचना दी. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रस्सियों के सहारे सुरंग में फंसे लोगों तक टीम ने पहुंचने की कोशिश की. घंटोंमशक्कत के बाद 114 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.




रेल सुरंग में अचानक भर गया बारिश का पानी 


बता दें कि बारिश देहरादून में भी हाल बेहाल है. जगह-जगह जल भराव ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई हैं. बारिश के बीच कई जगह से बादल फटने की भी खबर आ रही है. रिहाइशी इलाकों में बारिश का पानी और मलबे का ढेर आने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. बचाव कार्य में लगी टीम मलबे का ढेर हटाने की कवायद कर रही है. प्रशासन बाढ़ जैसे हालात पर नजर रखे हुए है. निचले इलाकों में लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी जिलाधिकारी से हादसे की जानकारी ले रहे हैं. 


Dehradun Building Collapses: ताश के पत्तों की तरह ढही देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत, राहत कार्य में बारिश बनी बाधा