Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव मिलने के बाद अब जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. वहीं अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पीटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया. जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं.
'फाइनल रिपोर्ट तक नहीं होगा अंतिम संस्कार'
अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी का कहना है कि जब तक फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक हम बहन को अंतिम विदाई नहीं दे सकते. दिल को तसल्ली हो जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर इसीलिए अंतिम विदाई में देरी हो रही है. 17 तारीख को बहन से बात हुई थी मां की पिता की और मेरी हंसते हुए सब बात हुई थी. बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा.
पटवारी ने शुरू में बहुत देर की वह चाहते तो शुरू में ही एक्शन ले सकते थे लेकिन जब मामला दूसरे पुलिसकर्मियों को दिया गया उसके बाद इसमें तेजी आई और आरोपियों को पकड़ा गया.
'दोषियों को फांसी की सजा हो'
अजय भंडारी ने आगे बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिता से फोन पर बात की है और न्याय का विश्वास दिलाया है लेकिन हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा हो जाए. 19 सितम्बर को किसी का कॉल आया था कि उसका फ़ोन ऑफ है उसका और वह वहां नहीं है. हमारे सिस्टम की यही दिक्कत है कि एप्लीकेशन लिखते रहो जो काम होना होता है वह नहीं होता है।.मां का मैं नहीं बता सकता उनका दिल ही जानता है सबको कि उन पर क्या बीत रही है.
यह भी पढ़ें:-