Rishikesh News: कोलकाता (Kolkata) से परिवार के साथ ऋषिकेश (Rishikesh) राफ्टिंग करने आए आठ पर्यटकों से भरी एक राफ्ट के गंगा में पलट जाने से एक पर्यटक की मौत हो गई. जबकि अन्य 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस ग्रुप में कुल 16 लोग थे, जो कि दो राफ्ट के माध्यम से राफ्टिंग कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी शुभाशीष वर्मन अपनी तीन बेटियों सहित 8 लोगों के साथ रेड चिल्ली कंपनी की राफ्ट द्वारा द्वारा मंगलवार सुबह शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग के लिए निकले ही थे कि कुछ ही दूरी पर रोलर कोस्टर नामक स्थान पर राफ्ट पलट गई.


क्या है पूरा मामला?
राफ्ट पलटने के बाद गाइड ने सभी 8 लोगों को बाहर निकाल लिया जिसके बाद शुभाशीष की हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुभाशीष अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के साथ राफ्टिंग करने के लिए आया था. इस ग्रुप में कुल 16 लोग थे जो कि दो राफ्ट के माध्यम से राफ्टिंग कर रहे थे. जिसमें से एक राफ्ट के साथ हादसा हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मेला ग्राउंड में नम आंखें, जिंदाबाद के नारे, नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब


मामले की हो रही जांच
साहसिक खेल अधिकारी खुशहाल सिंह नेगी (khushal Singh Negi) का कहना है कि जलस्तर कम होने के कारण राफ्टिंग को खोल दिया गया था, जिसके बाद लोग राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे थे लेकिन मंगलवार सुबह यह हादसा हो गया जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जाएगा और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:- Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक