Rishikesh News: ऋषिकेश की ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल र होहा है. इस वीडियो में राफ्टिंग के दौरान गाइड पर्यटकों की पैडल से जमकर धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाइड और पर्यटकों के बीच किस मामले को लेकर झगड़ा हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली पाई है. इस वीडियो को लेकर पर्यटन विभाग टिहरी और थाना मुनि की रेती पुलिस भी इस मामले की जानकारी होने से मना कर रही है.पर्यटन विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पर्यटक ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट पर जैसे ही राफ्टिंग की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक भगदड़ मच जाती है. इस दौरान कई गाइड एक साथ मिलकर कुछ पर्यटकों को पैडल से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जान बचाने की फेर में पर्यटक भी इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल थाना मुनि की रेती में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस संदर्भ में उनके किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.



तीन दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो
साहसिक पर्यटन खेल अधिकारी खुशाल सिंह ने कहा कि ऐसी कोई घटना उनके  संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी. साथ ही दोषी राफ्टिंग गाइड के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस घटना में कोई भी अभी तक सामने नहीं आया है.आपको बता दें कि ऋषिकेश में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि वीडियो तीन दिन पुराना है.


ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह, मई महीने में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन