Dehradun News: अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) की सीबीआई जांच कराने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल और सामाजिक संगठनों के द्वारा बाजार बंद करने को कहा गया है. इसी क्रम में तमाम सामाजिक संगठनों ने शहर भर में घूमकर शहर की दुकानें बंद करवाई. साथ ही साथ कुछ व्यापारियों ने भी इसका विरोध किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मुस्तैदी दिखाते हुए शहर भर में पुलिस को तैनात किया. 


बाजार बंद करने का आह्वान 
गांधी पार्क, शहीद स्थल और तमाम अन्य शहर के बाजारों में उत्तराखंड क्रांति दल और सामाजिक संगठन ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया. बंद के आह्वान को लेकर पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी. साथ ही साथ अंकिता हत्याकांड को लेकर सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जा रहे बाजार बंद के आह्वान पर व्यापारियों से भी हल्की नोकझोंक देखने को मिली जिसके चलते बाजार बंद का असर काफी कम देखने को मिला.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी


टिहरी में भी दिखा बंद का असर
अंकिता हत्याकांड के विरोध में बंद का व्यापक असर टिहरी में भी देखने को मिला. व्यापार मंडल टिहरी द्वारा बंद का समर्थन करते हुए नई टिहरी और बौराड़ी में दुकानें बंद रखी. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को इसमें शामिल नहीं किया गया, व्यापार मंडल का कहना है कि अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार को कोई ठोस कानून बनाना चाहिए. जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सके और इस तरह की घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सके.




पौड़ी में भी बंद का असर

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बाजार बंद के दौरान कोई भी हुड़दंग ना मचे इसको लेकर पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कड़े एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे. जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक और गैर राजनीतिक पार्टियों और व्यापार सभा की संतुष्टि के बाद ही बाजार बंद का ऐलान किया गया है जिसमें आम जनता से शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई है.



 

कोटद्वार में भी बाजार बंद

कोटद्वार व्यापार संघ द्वारा भी 2 अक्टूबर को बाजार बंद का स्वागत किया गया और व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखा गया, लेकिन कुछ व्यापारी दुकान खोलते भी नजर आए. शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय मित्तल ने  कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को जगा दिया है. जिन लोगों ने दुकानें खोली हुई है इस तरह का कांड किसी की भी बहन बेटी के साथ हो सकता है, ऐसे में सभी को अपना समर्थन देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी  घटना न हो. सामाजिक संगठनों व्यापारियों और आम जनता द्वारा कोटद्वार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जगह जगह अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.




रुद्रप्रयाग में भी दिखा बंद का असर
अंकिता हत्याकांड के विरोध में रुद्रप्रयाग जिले के समस्त बाजारों को बंद किया गया है. सामाजिक संगठन के लोगों के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लेकर केदारनाथ यात्रा पड़ावों में बंद का असर दिख रहा है. देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु भी इसका समर्थन कर रहे हैं.