Rishikesh News: ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को किया गिरफ्तार
Uttarakhand News: ऋषिकेश में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग अफसर ने छेड़छाड़ की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Rishikesh News: ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को किया गिरफ्तार Rishikesh News molestation of female doctor in AIIMS police arrested accused doctor in filmy style ann Rishikesh News: ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/99414025d5ac072b7ec0144858f4c3231716435028300898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishikesh News: देहरादून स्थित ऋषिकेश एम्स में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि सर्जरी विभाग में तैनात महिला चिकित्सक के साथ सर्जरी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ की है. घटना के बाद कई सीनियर डॉक्टर भड़क गए और शिकायत पुलिस तक जा पहुंची. आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को पकड़ने पहुंची पुलिस ने भी फिल्मी अंदाज में आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस अपनी गाड़ी लेकर एम्स की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
बता दें की इस मामले के सामने आने के बाद जूनियर और सीनियर डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने एम्स कार्यालय में हंगामा करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की. महिला डॉक्टर ने नर्सिंग अफसर की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामला रविवार 19 मई शाम 7 बजे का बताया जा रहा है.
आरोपी ने महिला को व्हाट्सअप पर भेजे अश्लील मैसेज
महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी पर तैनात पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने उनको अनुचित तरीके से छेड़ने की कोशिश की. विरोध करने पर भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसी रात महिला डॉक्टर को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजे. कुछ फोटोज भेज करकर महिला डॉक्टर का मानसिक उत्पीड़न भी किया.महिला डॉक्टर की तरफ से आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में मामले की शिकायत की गई है.
वही इस घटना में पुलिस की कार्यवाही को लेकर भी चर्चा बनी हुई है क्यों पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जहां पुलिस आरोपी को पकड़ने अपनी गाड़ी एम्स के अंदर ले गई. साथ ही आरोपी को पकड़ने के बाद उसको एम्स के इमरजेंसी वार्ड से वापस लेकर आई जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन ने बताया कि उनकी जानकारी में मामला आया है. घटना में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस वहां गई थी लेकिन वीडियो उन्होंने नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सीएम धामी की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)