Rishikesh News: पर्यटकों का खत्म हुआ इंतजार, रिवर राफ्टिंग का संचालन आज से शुरू, बाढ़ की वजह से हुआ था बंद
Dehradun News: गंगा नदी मे एक मे एक बार फिर रिवर राफ्टिंग संचालन शुरू कर दिया गया है. पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे. वहीं व्यवसायियों में उत्साह है.
Rishikesh News: करीब ढाई महीने के बाद गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन 23 सितंबर यानी आज से फिर शुरू होने जा रहा है. इस घोषणा से राफ्टिंग व्यवसायियों और पर्यटकों के बीच उत्साह की लहर है. पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे, जहां से रोजाना सैकड़ों पर्यटक राफ्टिंग के लिए आते हैं.
30 जून को भारी बारिश और नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था. इस दौरान व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई थीं, जिससे राफ्टिंग व्यवसायियों और गाइडों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. अब लगभग ढाई महीने के बाद जलस्तर में कमी आने से एक बार फिर राफ्टिंग का संचालन शुरू किया जा रहा है.
व्यवसायियों में उत्साह
राफ्टिंग व्यवसायी जैसे कि जीतपाल सिंह, राज सिंह, हुकुम सिंह रावत, विनोद थपलियाल, विजय बहादुर, विजय भारद्वाज, भगवान रावत, अनुभव पयाल, और सुमित पाल ने बताया कि वे लंबे समय से राफ्टिंग के संचालन का इंतजार कर रहे थे. संचालन फिर से शुरू होने से न सिर्फ उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय गाइडों और कर्मचारियों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. राफ्टिंग की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शुरू हो चुकी है. पर्यटक अभी से अपनी बुकिंग करा रहे हैं, जिससे व्यवसाय में तेजी देखने को मिल रही है.
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा
राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से न केवल राफ्टिंग व्यवसायियों को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय होटल, धर्मशाला, और यातायात सेवाओं से जुड़े अन्य व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा. हर साल हजारों पर्यटक ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग के लिए आते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.
साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि वर्तमान में मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से रामझूला तक राफ्टिंग की अनुमति दी गई है. हालांकि, नदी का जलस्तर अभी भी कुछ स्थानों पर अधिक है, जिससे क्लब हाउस और कौडियाला जैसे अन्य राफ्टिंग प्वाइंटों पर संचालन शुरू नहीं हो सका है. जैसे-जैसे जलस्तर कम होगा, इन प्वाइंटों को भी पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढे़ं: UP International Trade Show: नोएडा पुलिस ने 6 दिनों के लिए जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें