Rishikesh Ram Jhula Bridge Movement Closed: ऋषिकेश में पर्यटकों के लिए अच्छी खबर नहीं है. आकर्षण का केंद्र रामझूला पुल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा की तेज धारा लोगों को डरा रही है. गंगा नदी के पानी से तटीय इलाके में भूकटाव की समस्या पैदा हो गई है. भगवान भोलेनाथ की मूर्ति एक बार फिर पानी में समाने लगी. गुरुवार को राम झूला पुल आवाजाही के लिए बंद करने का फैसला लिया गया.


रामझूला पुल को आवाजाही के लिए किया गया बंद


भारी बारिश की वजह से मुनिकीरेती क्षेत्र में राम झूला पुल की नींव के निकट एक दरार आ गई है. नदी के बढ़ते जलस्तर और भूकटाव की वजह से टिहरी वाले छोर पर पुल का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन की ओर से सावधानी बरतते हुए पुल पर आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है. पुल के नीचे हो रहे कटाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर बुलाई गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भीषण बरसात से प्रदेश को काफी कुछ नुकसान हुआ है. राज्य को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.


गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से हो रहा है भूकटाव


आपदा विभाग से लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पूरी तरह मुस्तैद हैं. ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मण झूला की सुरक्षा दीवार छतिग्रस्त होने की वजह से रामझूला पर आवाजाही रोकी गई है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद सबकुछ साफ हो पाएगा. उत्तराखंड में आपदा से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. भारी बारिश के कारण दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. भूस्खलन से दर्जनों मकान जमीदोज हो चुके हैं. सरकार उत्तराखंड में हुए नुकसान का आंकलन करा रही है. फौरी तौर पर लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. 


Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी विवाद में नया मोड़, हिंदू पक्ष के प्रस्ताव पर इंतजामिया कमेटी करेगी विचार, जानें मामला