ऋषिकेश में महिला के साथ छेड़छाड़, हिंदुवादी संगठनों ने मारपीट कर युवक को पहुंचाया थाने, FIR दर्ज
ऋषिकेश में एक सैलून में एक समुदाय के व्यक्ति पर अपनी सहकर्मी से छेड़छाड़ करने का आरोप है. पीड़िता ने अपने भाई और हिंदू संगठनों के साथ शिकायत की. संगठनों ने व्यक्ति को पीटा और पुलिस के पास ले गए.
Rishikesh News: तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें एक समुदाय विशेष के युवक पर अपनी महिला सहकर्मी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है.यह घटना देहरादून रोड स्थित सिटी सेंटर में संचालित एक सैलून में हुई, जहाँ आरोपी युवक और पीड़ित महिला दोनों साथ में काम करते हैं.महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे छेड़छाड़ का शिकार बनाया और उसके विरोध करने पर उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी.
इस घटना के बाद महिला ने अपने भाई के साथ हिंदूवादी संगठनों से इस मामले की शिकायत की.हिंदूवादी संगठनों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए युवक को सबक सिखाने का निर्णय लिया और सैलून में जाकर उसे घेर लिया. संगठन के सदस्यों ने युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे सड़क पर खींचते हुए कोतवाली ले गए.इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई.
पुलिस में शिकायत दर्ज
कोतवाली पहुंचने पर पीड़ित महिला ने पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत सौंपी और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
इस मामले पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को महिला की शिकायत मिली है और उसके आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.एसएसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता से जांच कर रही है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर युवक मारपीट करने वाले हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल
घटना के बाद ऋषिकेश में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष है और उन्होंने इस घटना को 'लव जिहाद' से जोड़कर देखा है.संगठनों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा होता है और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
ऋषिकेश पुलिस ने इस मामले में सभी पक्षों से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर ही सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है ताकि शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके.
ये भी पढ़ें: 20 साल पुराने बाल विवाह को हाईकोर्ट ने घोषित किया अमान्य, कहा- एक महीन के भीतर दें 25 लाख रुपये