Rita Bahuguna Joshi On Abdul Bari Siddiqui: महिला आरक्षण बिल पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो चुका है. बीजेपी ने इस मामले को उठाते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया को घेर लिया है. बीजेपी के यूपी के नेताओं ने भी महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी की आलोचना की है. 


राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार (30 सितंबर) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से लखनऊ में कहा कि ये शर्मनाक है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. किसी के पहनावे या व्यक्तित्व पर ऐसी टिप्पणी करना निंदनीय है. 


"उनकी छोटी मानसिकता की पहचान"


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने लखनऊ में कहा कि ये उनकी छोटी मानसिकता की पहचान है. चुनाव जीतकर संसद में आने वाली महिलाएं न केवल महिलाओं के अधिकारों बल्कि जनता और हर आम आदमी के अधिकारों को भी आगे रखती हैं. गाड़ी के दो पहियों की तरह ही संसद और विधानसभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर कानून बनाने का काम करेंगे. 


यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. महिलाएं हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं. वे चिकित्सा सेवाओं, व्यापार और विज्ञान में योगदान दे रही हैं. अगर वे संसद और राज्य विधानसभाओं में सांसद और विधायक के रूप में बैठेंगी, तो हमारा देश और तेजी से प्रगति करेगा.


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा था?


बता दें कि, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि आरक्षण के नाम पर अब लिपस्टिक-पाउडर वाली, बॉब कट (हेयर स्टाइल) वाली महिलाएं भी संसद पहुंच जाएंगी. आरजेडी इंडिया गठबंधन की हिस्सा है.


बयान पर सफाई में क्या बोले?


अपने इस कथित बयान पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थीं. हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था. हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था. अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगी समीक्षा