बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी और मायावती को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- जनता ने नकारा
बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने प्रियंका गांधी और मायावती पर तीखा वार किया है। जोशी ने कहा कि बीएसपी और कांग्रेस को सोचना चाहिए कि आखिरकार जनता इन्हें लगातार क्यों नकार रही है।
![बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी और मायावती को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- जनता ने नकारा Rita Bahuguna Joshi attack on congress and bsp over up By-Election Results बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी और मायावती को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- जनता ने नकारा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/25192535/rita-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। बीजेपी सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बीएसपी मुखिया मायावती द्वारा की गई प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका और मायावती दोनों ही उपचुनावों में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं और इसलिये झूठे व मनगढंत आरोप लगा रही हैं।
रीता जोशी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इन दोनों नेताओं को बीजेपी की लोकप्रियता से चिढ़ने के बजाय अपनी करारी हार की वजहों पर मंथन करना चाहिए। इन्हें यह सोचना चाहिए कि आखिरकार जनता इन्हें लगातार क्यों नकार रही है।
रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक इस चुनाव में बीएसपी का पूरी तरह सफाया हो गया है और कांग्रेस के हाथ भी एक बार फिर से खाली हैं। रीता जोशी का कहना है कि महाराष्ट्र व हरियाणा के नतीजों से बीजेपी कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)