प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। बीजेपी सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बीएसपी मुखिया मायावती द्वारा की गई प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका और मायावती दोनों ही उपचुनावों में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं और इसलिये झूठे व मनगढंत आरोप लगा रही हैं।
रीता जोशी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इन दोनों नेताओं को बीजेपी की लोकप्रियता से चिढ़ने के बजाय अपनी करारी हार की वजहों पर मंथन करना चाहिए। इन्हें यह सोचना चाहिए कि आखिरकार जनता इन्हें लगातार क्यों नकार रही है।
रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक इस चुनाव में बीएसपी का पूरी तरह सफाया हो गया है और कांग्रेस के हाथ भी एक बार फिर से खाली हैं। रीता जोशी का कहना है कि महाराष्ट्र व हरियाणा के नतीजों से बीजेपी कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं।