Ritesh Pandey Resignation: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद रितेश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होने की बात कही है. 


यूरोपियन स्कूल लंदन से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले 42 वर्षीय रितेश पांडेय राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता राकेश पांडेय उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के 2022 के चुनाव में आंबेडकरनगर जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुने गये. इसके पहले राकेश पांडेय 2009 से 2014 तक आंबेडकर नगर के सांसद रहे थे.


मंत्री को हरा कर जीता चुनाव
रितेश पांडेय 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उस समय राज्‍य सरकार में मंत्री रहे मुकुट बिहारी वर्मा को पराजित किया था. इसके पहले रितेश पांडेय 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालपुर से ही बसपा के विधायक चुने गये थे. बसपा प्रमुख ने रितेश पांडेय को लोकसभा संसदीय दल का नेता बनाया था.


उत्‍तर प्रदेश में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और राज्य की 80 सीटों में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. बसपा ने अमरोहा से अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से पिछले दिसंबर में निलंबित कर दिया. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जबकि जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव की कांग्रेस से नजदीकियों की चर्चा है.


UP Politics: रितेश पांडे का नाम लिए बिना BSP चीफ मायावती का जबरदस्त पलटवार, सांसदों को दी ये नसीहत, जानिए क्या कहा


हो सकते हैं उम्मीदवार
यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा रितेश पांडेय को पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि पार्टी की परंपरा के अनुसार इस बारे में अंतिम फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई विपक्षी नेता, जिनमें कुछ सांसद भी हैं, भाजपा में शामिल हो सकते हैं.


आपको याद दिला दें कि इसी महीने संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिन आठ सांसदों के साथ लंच किया था, उसमें रितेश पांडेय भी शामिल थे. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन,आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन, बीजेडी सांसद डॉ. सस्मित पात्रा, टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडेय के साथ-साथ भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल, एस फांगनॉन कोन्याक एवं हिना गावित के साथ लंच किया था.


इसके अलावा विधानसभा चुनाव के बाद रितेश पांडे की अखिलेश यादव के साथ तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ बसपा सांसद मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद उनके सपा में जाने की अटकलें काफी चली थीं.