Lalu Prasad Yadav meets Mulayam Singh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की है. दरअसल, लालू यादव नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वे लगातार प्रमुख राजनेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.


इसी कड़ी में लालू यादव सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. लालू ने मुलायम और अखिलेश के साथ काफी देर तक बातचीत भी की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर में तीनों नेता चाय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.






इसके अलावा मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. लालू ने कहा, "देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.






ये भी पढ़ें:


UP Schools Reopen: 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर भी हुआ अहम फैसला


CM योगी आदित्यनाथ ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये खास अपील