वाराणसी में तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मारी, कार क्षतिग्रस्त
वाराणसी में लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव की कार ने ऑटो की टक्कर मार दी। इस घटना में तेज प्रताप के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस दौरान तेज प्रताप गाड़ी में नही थे
![वाराणसी में तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मारी, कार क्षतिग्रस्त RJD Leader Tej Pratap car collides with Auto in varanasi वाराणसी में तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मारी, कार क्षतिग्रस्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/14080155/tejpratap1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी,एबीपी गंगा। वाराणसी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौक पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले का संभालते हुये तेज प्रताप के समर्थकों को थाने ले गये। जानकारी के मुताबिक गाड़ी बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। यह घटना वाराणसी के रोहनियां इलाके में हुई। फिलहाल ऑटो चालक के नुकसान की भरपाई को लेकर बातचीत हो रही है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव महुआ से विधायक हैं।
दरअसल इन दिनों तेज प्रताप यादव वृंदावन में हैं और उनको लेने के लिए बिहार से होकर रोहनिया के रास्ते उनकी बीएमडब्ल्यू कार गुजर रही थी कि सुबह करीब 6:30 बजे आटो में पीछे से उसने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार तेज प्रताप की कार में उनके पीए सृजन स्वराज और ड्राइवर जयापाल ही मौजूद थे। हादसे के बाद कार सड़क पर ही खड़ी हो गई। वहीं कार के साथ ही स्कॉर्ट के अलावा दो अन्य गाडियां भी चल रही थीं जिनको तेज प्रताप यादव को लेने वृंदावन जाना था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)