UP Politics: तेज प्रताप यादव को पसंद नहीं हैं राहुल गांधी? PM के लिए ये नेता है उनकी च्वाइस
Rahul Gandhi Vs Akhilesh Yadav: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव से जब प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया गया कि आप किसे पीएम बनाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो किस नेता को पसंद करते हैं.
Akhilesh Yadav News: बिहार में इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन होंगे.
तेज प्रताप यादव से इंटरव्यू के दौरान जब ये सवाल किया गया कि अगर आपके हाथ में पीएम बनाना हो तो राहुल गांधी या अखिलेश यादव दोनों में से आप किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम तो अखिलेश यादव को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास आता है कि आपको दोनों में से किसी एक को चुनना है तो हम अखिलेश यादव को चुन लेंगे.
राहुल गांधी या अखिलेश यादव कौन पहली पसंद?
तेज प्रताप ने कहा कि हमें लगता है कि अखिलेश यादव, राहुल जी से बेहतर हैं. राहुल गांधी जी ने मेहनत की है. देश में एक अलग छाप छोड़ी है. ये अच्छी बात है लेकिन अगर पीएम बनने की बात है तो हम अखिलेश यादव को चुनेंगे. वहीं यूपी की मुख्यमंत्री के लिए उन्होंने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो वहाँ सीएम डिंपल भाभी को बना देना चाहिए, एक वो महिला हैं.
तेज प्रताप ने कहा कि जब पिताजी (लालू प्रसाद यादव) जेल गए थे तो हमारी माताजी ने सरकार चलाई. उसकी तरह अखिलेश यादव की पीएम बने और डिंपल भाभी को मुख्यमंत्री बना दें. क्योंकि हम अखिलेश यादव को दिल से ज्यादा मानते हैं. क्योंकि वो हमारे संबंधी भी हैं और उन्हे पसंद भी करते हैं. हम मुलायम सिंह जी को भी बहुत पसंद करते थे. हमारा उनसे पारिवारिक रिश्ता भी है.
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की बात सामने आई हो. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तो अक्सर ही अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की माँग करते आए हैं. कई बार लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव को भावी पीएम के तौर पर दिखाने की कोशिश भी की गई है. लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अखिलेश यादव भी बड़े नेता के तौर पर उभर कर आए हैं. सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
Operation Bhedia: बहराइच में पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया, छठे भेड़िये की तलाश जारी