UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज 54 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश चुनाव पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.


आरजेडी नेता ने कहा, 'जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और बीजेपी के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है कि सपा की सरकार आ रही है. बीजेपी के नेताओं में परेशानी और चिंता से साबित होता है कि वहां (उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी जीत रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.


इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में


इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सातवें चरण के मतदान के बीच OP Rajbhar ने किया बड़ा दावा, BJP को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...