UP Politics: जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच RLD का बड़ा बयान, पार्टी ने लिया ये फैसला
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में जाने की चर्चाओं के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी की और से बड़ा बयान सामने आया है.
![UP Politics: जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच RLD का बड़ा बयान, पार्टी ने लिया ये फैसला RLD bhupendra chaudhary statement on Jayant Chaudhary joining NDA UP Politics: जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच RLD का बड़ा बयान, पार्टी ने लिया ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/8414a332e4bec353051eb289925ab5641707295889078369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayant Chaudhary: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग से नाराज जयंत बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल की ओर से सभी नेताओं के मीडिया में बात करने पर रोक लगा दी गई है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि कोई भी नेता मीडिाय में बयान न दे अगर वो ऐसा करता है तो वो पार्टी का बयान नहीं माना जाएगा.
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए रालोद का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं, उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा.
जयंत चौधरी पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की खबरों पर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की तो वो खिन्न नज़र आए और उन्होंने कहा कि मुकुल वासनिक सभी लोगों से बात कर रहे हैं. हर अपडेट नहीं दी जा सकती है.
जयंत चौधरी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी और एनडीए में सभी को हृदय से स्वागत है और हम सब पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत को देखने का जो सपना लोगों ने देखा है वो पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा होते देख रहे हैं. हम यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे."
यूपी में एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी जयंत चौधरी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि "जब किसानों के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, उनके खातों में पैसा जा रहा है, किसान सम्मान निधि, फसलों का बीमा कई तरह की योजनाएं चल रही हैं तो किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां जाएँगे. किसान हमारी तरफ़ आ रहे हैं तो राजनेता कहां जाएंगे. सब हमारे साथ हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)