बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जिला पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल और बीजेपी आमने-सामने हैं. पुलिस-प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि वह बीजेपी के दबाव में आकर RLD और सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराकर उनका उत्पीड़न करा रहा है.
इसको लेकर बुधवार के दिन राष्ट्रीय लोकदल और सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर हल्ला बोल दिया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पर कई घंटे तक धरना दिया और पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाए कि बागपत में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
RLD जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मामले हो रहे दर्ज
पूर्व RLD विधायक वीरपाल राठी का कहना है, 'RLD और सपा समर्थित के जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. यह चुनाव RLD और पुलिस-प्रशासन के बीच होकर रह गया है, लेकिन यह चुनाव RLD जीतकर ही रहेगा. यदि पुलिस-प्रशासन ने उत्पीड़न की कार्रवाई बंद न की तो RLD पूरे जिले में चक्का जाम कर देगा.' फिलहाल अधिकारियों ने संबंधित मुकदमों की निष्पक्ष विवेचना का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया है.
उनका कहना है, 'धरना और घेराव किया गया है, पुलिस और प्रशासन हटधर्मी पर उतर रहा है. पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. सरकार का पिट्ठू बनकर के काम कर रहे है. चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहे बल्कि प्रसाशन और राष्ट्रीय लोकदल के बीच चुनाव है.'
वीरपाल ने सीएम योगी को दिया चैलेंज
वीरपाल ने सीएम योगी को चैलेंज करते हुए कहा है, 'मैं ये कहना चाहता हूं कि चीफ मिनिस्टर भी यहां आकर के बैठ जाए और आमने सामने चुनाव लड़े तो भी हम चुनाव नही हारेंगे. वह कितनी भी ताकत झोंक ले, मुकदमें लगा ले, यहां पर तमाम प्रत्याशी जेल जाने को तैयार बैठे हैं, झूठे मुकदमे को जनपद ने कभी स्वीकार नहीं किया और आज भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हमारे उम्मीदवारों में इतना दम है कि वो बोल रहे हैं मकान टूट जाये 100 मुकदमे हो जाये लेकिन हम अपनी वोट राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में डालेंगे. आज प्रशासन को चेताने का काम था. 11 बजे से 3 बजे तक हमारा धरना चला और चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगला कदम कोई सरकार या प्रशासन उठाता है तो पूरे जिले का चक्का जाम करेंगे लेकिन इस चुनाव को जीत कर दिखाएंगे.'
जिला पंचायत सदस्य पर बनाया जा रहा प्रेशर
RLD के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जगपाल सिंह तेवतिया का कहना है कि जब से जिला पंचायत चुनाव की घोषणा हुई है, तभी से जो RLD के समर्थक जिला पंचायत सदस्य है, उन पर शासन झूठे मुकदमे दर्ज कर दबाव डालकर बीजेपी को वोट देने का दबाव डाल रहा है. जब हर तीसरे रोज झूठा मुकदमा होता है तो उस मुकदमे को निरस्त कराने के लिए हम सब लोग पुलिस कार्यालय पर आए हुए हैं. आश्वासन मिला है जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उनकी पहले जांच होगी और बाद में कार्रवाई होगी. वह सभी मुकदमे खत्म होंगे. जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव नहीं डाला जाएगा.
मामलों की होगी जांच
एडीएम बागपत अमित कुमार का कहना है, 'इनकी मांग थी कि कुछ अविधिक कार्रवाई हो रही है लेकिन हम लोगों ने आश्वासन दिया है कोई अविधिक कार्य नहीं होगा, लेकिन कोई एप्लिकेशन देगा तो उसकी जांच होगी. जांच के बाद जो नियमानुसार कार्रवाई होगी वो कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा- उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
पश्चिम बंगाल चुनाव में हार से बीजेपी को क्या मिली सीख? जानें सीएम योगी ने क्या दिया जवाब