RLD Candidate List: कौन हैं डॉ राजकुमार सांगवान और चंदन चौहान? RLD ने यहां से बनाया उम्मीदवार
जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. सोमवार को RLD ने बागपत और बिजनौर सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कौन हैं ये प्रत्याशी जिन्होंने टिकट की रेस में बाजी मार ली है.
![RLD Candidate List: कौन हैं डॉ राजकुमार सांगवान और चंदन चौहान? RLD ने यहां से बनाया उम्मीदवार RLD Candidate List Who is Dr Rajkumar sangwan and chandan chauhan know detalis Baghpat and Bijnor seat ANN RLD Candidate List: कौन हैं डॉ राजकुमार सांगवान और चंदन चौहान? RLD ने यहां से बनाया उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/853cd55831971490d2def75d84e032d01709568462580340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा की दो सीटों पर सोमवार को उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसमें बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है. वहीं, बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है.
कौन हैं डॉ राजकुमार सांगवान?
बागपत लोकसभा सीट से सबको पछाड़कर टिकट की रेस जीतने वाले डॉ राजकुमार सांगवान मेरठ के उपलेहडा गांव के रहने वाले हैं. एलएलबी की है और हिस्ट्री से पीएचडी हैं. एक साल पहले ही मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हुए हैं. अविवाहित हैं उम्र 61 साल है. पश्चिमी यूपी के बड़े छात्र नेता भी रहे हैं.
मौजूदा वक्त में आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव हैं और टिकट की रेस में शुरू से ही सबसे आगे थे. हर शख्स के जुबान पर बस एक ही नाम था डॉ राजकुमार सांगवान. किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह से राजनीति की क ख ग सीखी. चौधरी परिवार के सबसे भरोसेमंद हैं. कई पार्टियों ने कई बार ऑफर भी दिया लेकिन आरएलडी नहीं छोड़ी और हमेशा यही कहा ''आरएलडी में जिऊंगा और आरएलडी में ही मरूंगा, मेरी आत्मा आरएलडी में ही बसती है.'' कई बार टिकट में नाम चला लेकिन नहीं मिला, बावजूद इसके आरएलडी नहीं छोड़ी और रात-दिन आरएलडी को मजबूत करने में जुटे रहे.
कौन हैं चंदन चौहान, कहां से हैं विधायक?
आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है.चंदन चौहान मूल रूप से कैराना के बींगडा गांव के रहने वाले हैं और गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.उम्र 33 साल है. फिलहाल मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक हैं. चंदन चौहान के पिता संजय चौहान आरएलडी से बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद भी रहें हैं. दादा बाबू नारायण सिंह यूपी के डिप्टी सीएम रहे हैं. चंदन चौहान फिलहाल युवा आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.पत्नी यशिका चौहान हैं और एक बेटा शाहिर और बेटी नारायणी हैं. एलएलबी तक पढ़ाई की है.
इसे भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी ने पाकिस्तान से की तुलना तो भड़के केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'सत्ता वियोग में बौखलाए हुए हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)