UP News: RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव के साथ हैं. आरएलडी प्रमुख शनिवार को लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचे थे और 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों के बीच पहुंचे. आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि धरने पर बैठे शिक्षकों की उचित मांग है उनके साथ न्याय होगा. 


जयंत चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल की ऊंची मूर्ति लगाने से बाबा साहब अंबेडकर के जयंती तारीखों को मानने से ही सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूत नहीं होती. मजबूत जब होती जब अंतिम छोर में जो खड़ा उसका ध्यान रखें. 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 घोटाले मैं खुलासा सरकार नहीं करती और नहीं मानती. तब तक यह नहीं मानते की सरदार पटेल की आत्मा को शांति मिले. 


उन्होंने कहा कि हम विपक्षी दलों को साथ लेकर चलेंगे. जयंत शनिवार को लखनऊ में हुई रालोद कार्यकारणी बैठक में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को (विधानसभा) चुनावों से सबक सीखना चाहिए, जिसमें नतीजे बहुत अच्छे नहीं आए. इन नतीजों से सीखने का मौका है. कांग्रेस को भी सभी घटक दलों को साथ लेकर चलना होगा.


UP Weather Update: जानिए इस सप्ताह यूपी में कैसा रहेगा मौसम, तापमान में होगी गिरावट, इन इलाकों में बारिश की संभावना


सपा-रालोद में तालमेल
अखिलेश से मिलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, "मेरा आज का कार्यक्रम बहुत छोटा था, इसमें हम बहुत सारे लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं. सपा-रालोद के तालमेल में कहीं कोई कमी नहीं है. हम सपा के साथ हैं. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर जो भी कहा, बिलकुल सही कहा है. कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए, जो दल जहां मजबूत है, वहां दूसरे दल को उसका समर्थन करना चाहिए."


उन्होंने कहा, "रालोद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह अभी तय नहीं है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है. हमारी कोशिश है कि यह फार्मूला जल्दी तय हो जाए." उन्होंने कहा कि सर्व समाज का बुद्ध जीवों का समर्थन मांगता हूं. लखनऊ आदत की तहजीब की राजधानी है. सभी को आगे जाकर इनका समर्थन करना चाहिए.