UP News: मोदी सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है. इस पर उनके पोते और आरएलडी नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयंत चौधरी ने बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई है. इसके बाद आरएलडी प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा एलान कर दिया. 


जयंत चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ जाएंगे? इसपर उन्होंने कहा, 'किस मुंह से इंकार करूं?' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भावुक और यादगार पल है. भारत के राष्ट्रपति और विशेष रूप से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. देश की भावना इस फैसले से जुड़ी है. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी देश की भावना को बखूबी समझते हैं. पीएम मोदी ने अजीत सिंह जी का सपना साकार कर दिया.'


UP Politics: केंद्र ने मानी RLD की शर्त, अब जयंत चौधरी का BJP के साथ आना हुआ पक्का, लिया ये बड़ा फैसला


'फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद रहेगा'
उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं. मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं. जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है. गठबंधन और सीटों की बात नहीं आज का फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद रहेगा.'


चुनाव से जोड़ कर दिए गए बयानों पर जयंत ने कहा कि अगर ये कांग्रेस का आधिकारिक बयान है तो ये छोटी बात है जिसकी मैं निंदा करता हूं. चवन्नी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा. विपक्ष क्या कहता है इसे भूल जाना चाहिए. सरकार ने दिल जीता है, खरीदने की बात नहीं है.


इससे पहले जयंत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल जीत लिया', बता दें कि चौधरी चरण सिंह के अलावा पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है. खास बात ये है कि केंद्र सरकार ने सियासी दल से ऊपर उठकर और देश के निर्माण में खास भूमिका निभाने वालों को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है.