UP News: मोदी सरकार ने भारत रत्न देने के लिए शुक्रवार को तीन नामों की घोषणा की, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री और आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह का नाम भी शामिल है. इसपर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज्यसभा में बोले हुए कहा कि भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है. 


NDA में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मैंने कल भी बोला था कि जब भारत रत्न दिया गया है तो मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गई हैं. आगे हमारी रणनीति क्या है? कैसे हम चुनाव लड़ेंगे? इनका जवाब समय पर दिया जाएगा."


RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "भारत रत्न जब दिया जाता है तो इसी समय दिया जाता है. क्या इनका दावा और पेशकश ये है कि जिस साल में चुनाव है उस साल सरकार किसी को भारत रत्न ना दे? जो लोग समय पर सवाल कर रहे हैं तो यही समय है भारत रत्न देने का. सरकार, कोई राजनीतिक व्यक्ति जब सत्ता में होती है तो किस आधार पर फैसले लेती है? राजनीतिक लाभ कहां मिलेगा. तमाम सरकारें आई और चली गई किसी ने नहीं दिया."


Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर बड़ा खुलासा, इंटेलिजेंस ने 4 दिन में 5 बार जताई थी आशंका, लेकिन नहीं माना गया सुझाव


आज की सरकार में चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक
जयंत चौधरी ने कहा, "जो आज सरकार है इनकी कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह की विचारों की झलक है. एक जमीनी सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है."


उन्होंने कहा, "चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है. कल इस घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई. कल किसानों ने सीपी में मिठाइयां बांटी. इससे यही पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है."